पहली बार जब आया था ,
एक दूसरे से अनजाने थें ,
दिन बिता रात कटी ,
पर अब तो तुम्हारी आदत है, मुझे ।
कि प्यार जताने हर सुबह चला जाता हूँ।
सुबह की नींद गवाता हूँ ।
और बस 9-5 तुम्हें देखता हूँ॥
नाम पुछती है, वो तुम्हारा ।
पर नाम तुम्हारा बड़ा है,
ये कह के उसे मनाता हूँ।
जब ना माने तो RKM उसे बताता हूँ।
कि प्यार जताने हर सुबह चला जाता हूँ I I
कि तुम्हारी आदत है, मुझे ,
इसलिए प्यार जताने हर सुबह चला जाता था ।
तेरा ख्याल अब आता है,
तो आंखें तुझे तलाश करती है।
तेरा मुझसे मिलना तय है,
इसलिए 5 साल सिर्फ तुम्हारे हैं।
बिछड़ने का फैसला तुम्हारा था,
इसलिए आज भी वादा निभा रहा हूं ।
मुझे पता है, तुम याद कर रही हो,
इसलिए 9 तारीख का इंतज़ार कर रहा हूं।
कि कुछ दिन की दुरी है,
फिर बस 9-5 सिर्फ तुम्हारा हूँ,
प्यार जताने फिर हर सुबह चला आऊँगा ||
No comments:
Post a Comment